22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष व पंकज ट्रेसलेस, पुलिस परेशान

तीनों शूटरों का सत्यापन नहीं, डब्लू और चंदन की बेल से टेंशन में पुलिस धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार संतोष व पंकज सिंह ट्रेसलेस है. पुलिस दोनों को झारखंड, बिहार व यूपी में खोजबीन कर नरम पड़ गयी है. दोनों की गिरफ्तारी का जिम्मा यूपी एसटीएफ को दे दिया गया […]

तीनों शूटरों का सत्यापन नहीं, डब्लू और चंदन की बेल से टेंशन में पुलिस

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार संतोष व पंकज सिंह ट्रेसलेस है. पुलिस दोनों को झारखंड, बिहार व यूपी में खोजबीन कर नरम पड़ गयी है. दोनों की गिरफ्तारी का जिम्मा यूपी एसटीएफ को दे दिया गया है. पकंज सिंह यूपी पुलिस का भी मोस्ट वांटेड है. सुलतानपुर निवासी पंकज ने दो माह से अपने घर अथवा किसी अन्य संबंधी से संपर्क नहीं किया है. संतोष का तो सही नाम व ठिकाना भी पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस फोटो के सहारे संतोष तक पहुंचने की कोशिश में है. पुलिस का दावा है कि पंकज व संतोष दोनों दूसरे के नाम के सीम लगा मोबाइल का उपयोग करते रहे हैं.
दोनों का जो मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध हैं, वह 21 मार्च से बंद है. संबंधित मोबाइल सेट में भी कोई दूसरा सीम का उपयोग नहीं हो रहा है. डब्लू व अमन के बयान के मुताबिक हत्या में शामिल तीन शूटरों विजय, मोनू व सतीश का नाम व पता सत्यापन भी पुलिस नहीं कर पायी है. टेक्निकल अनुसंधान के सहारे पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस की बड़ी चुनौती कोर्ट की सख्ती के बाद 27 मई को केस डायरी जमा करने को लेकर है. वह तीन पूर्व के डेट पर डायरी जमा नहीं कर पायी है.
प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश की अदालत में 27 मई को धनजी व डब्लू की जमानत पर सुनवाई होनी है. सरायढेला थानेदार-सह-कांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी केस डायरी लिखने में व्यस्त हैं. जेल में बंद विधायक संजीव सिंह, संजय सिंह, पिंटू सिंह व शूटर अमन सिंह की ओर से अभी जमानत अर्जी दाखिल नहीं की गयी है.
जाली नाम व पता बताकर शूटरों को कुसुम विहार में किराये का मकान दिलाने के मामले में जेल में बंद मृत्युंजय गिरि उर्फ डब्लू गिरि उर्फ राकेश मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा को सरायढेला थाना कांड संख्या 50-17 में मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. नीरज हत्याकांड 48-17 में अप्राथमिकी अभियुक्त रहने के कारण वह अभी जेल से बाहर नहीं आ पायेगा. दूसरे के नाम पर सीम खरीद संतोष को उपलब्ध कराने का आरोपी चंदन सिन्हा तथा सीम विक्रेता बबलू साव को भी कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. पुलिस इन दोनों के खिलाफ नीरज हत्याकांड में अपराधियों का सहयोग करने का आरोप लगाने में नाकाम रही है. तीनों को बेल मिलने से पुलिस टेंशन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें