भूली : भूली न्यू बी टाइप के समीप भाजपा के भूली मंडल मीडिया प्रभारी रविशंकर के साथ गुरुवार को छिनतई का प्रयास किया गया. छिनतई का प्रयास करने वाले काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. घटना के दौरान रवि शंकर के साथ पूर्व पार्षद अशोक यादव भी मौजूद थे. पूर्व पार्षद ने उचक्कों […]
भूली : भूली न्यू बी टाइप के समीप भाजपा के भूली मंडल मीडिया प्रभारी रविशंकर के साथ गुरुवार को छिनतई का प्रयास किया गया. छिनतई का प्रयास करने वाले काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. घटना के दौरान रवि शंकर के साथ पूर्व पार्षद अशोक यादव भी मौजूद थे. पूर्व पार्षद ने उचक्कों का पीछा भी किया लेकिन वे भाग गये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जानकारी के अनुसार भूली निवासी सह भाजपा के भूली मंडल मीडिया प्रभारी रवि शंकर धनबाद के आडीबीआइ बैंक से करीब 70 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से अपने घर भूली न्यू बी टाइप लौट रहे थे. जैसे ही वह न्यू बी टाइप के समीप उतर कर अपने घर की ओर बढ़े काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्के आये और नोटों का बंडल झपटने का प्रयास किया. मजबूती से पकड़े रहने के कारण उचक्के पैसे नहीं छीन सके और भागने लगे. रवि शंकर ने भी उचक्कों का पीछा किया लेकिन उचक्के बी ब्लाॅक काॅलोनी से पंचवटी नगर ओर होते हुए भाग गये.
चार्टर्ड एकाउंटेंट से छिनतई : बरमसिया निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट मनीष रंजन से दो उचक्कों ने छिनतई की. उच्चकों ने उनका बैग छीन लिया. हालांकि बैग में पैसे नहीं थे. मनीष रंजन ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में की है. बताया कि वह साढ़े ग्यारह के करीब लूबी सर्कुलर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से 1400 रुपये लेकर निकले थे. पैसे कम होने की वजह से उसे उन्होंने अपनी जेब में रख लिया. वह जब रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे तो पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और भाग गये. उन्होंने किसी की शक्ल नहीं देखी.