जावेद की मिल रही थी शिकायतें : कांग्रेस
धनबाद : कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कतरास निवासी जावेद रजा अपने बचाव में सत्ताधारी भाजपा में शामिल हुए हैं. जावेद अभी कांग्रेस में कोई पदाधिकारी नहीं थे. नयी मेंबरशिप में वह सदस्य भी नहीं बने थे. जावेद के खिलाफ कई शिकायत पुलिस व पार्टी को मिली थी. वह पहले […]
धनबाद : कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कतरास निवासी जावेद रजा अपने बचाव में सत्ताधारी भाजपा में शामिल हुए हैं. जावेद अभी कांग्रेस में कोई पदाधिकारी नहीं थे. नयी मेंबरशिप में वह सदस्य भी नहीं बने थे. जावेद के खिलाफ कई शिकायत पुलिस व पार्टी को मिली थी. वह पहले भी राजद व झामुमो में रह चुके हैं. कई दलों से घूमते हुए कांग्रेस में आये और फिर लौट गये. जावेद के भाई फिरोज रजा पहले से भाजपा में हैं.