मुखिया संघ व पंस संघ आमने-सामने

ओडीएफ में जांच रिपोर्ट के बाद आरोप-प्रत्यारोप बाघमारा : शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट में सही काम पाने पर मुखिया और पंचायत समिति सदस्य बाघमारा में आमने-सामने आ गये हैं. दोनों के संघ ने गुरुवार को अलग–अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्या कहा पंचायत समिति सदस्यों ने : पंचायत समिति संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:31 AM

ओडीएफ में जांच रिपोर्ट के बाद आरोप-प्रत्यारोप

बाघमारा : शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट में सही काम पाने पर मुखिया और पंचायत समिति सदस्य बाघमारा में आमने-सामने आ गये हैं. दोनों के संघ ने गुरुवार को अलग–अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
क्या कहा पंचायत समिति सदस्यों ने : पंचायत समिति संघ के कहा कि खानूडीह पंचायत के गोपालपुर गांव में शौचालय में अनियमितता की जांच केवल दिखावा थी, क्योंकि जहां जांच करनी थी, वहां जांच की ही नहीं गयी. ग्रामीणों का ध्यान नहीं लेना यह अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है. बीडीओ ने घटनास्थल की जानकारी होते हुए भी उक्त स्थल पर नहीं ले गये. मौके पर अध्यक्ष रंजीत सिंह, सुरेश रजक, पिंटू वर्णवाल, बैजनाथ प्रसाद, छोटे लाल मांझी आदि थे.
उपायुक्त की जांच रिपोर्ट सही मुखिया संघ ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों का आरोप निराधार है. उपायुक्त ने एक-एक शौचालय की जांच अपने अधिकारियों से करवायी. साथ में प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया भी थी. आरोप मनगढ़ंत है. उपायुक्त की जांच कर सवाल खड़ा करना निंदनीय है. विकास योजना में सहयोग पंचायत समिति करे. मौके पर संघ अध्यक्ष चक्रधारी महतो, नम्रता सिंह, इंदल यादव, दारोगी चौहान, महेंद्र चौहान, गोपाल महतो, महादेव महतो, राजेश रजवार, बाबूलाल दास, विकास अग्रवाल, किशुन महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version