यूनियन के नाम पर दुकानदारी बंद करवा देंगे: ढुलू महतो

लोयाबाद : कोयलांचल में कुछ ट्रेड यूनियन नेता यूनियन के नाम पर अपनी दुकान चला रहे है. कोयलांचल में मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाला ही यूनियन चलेगा. बाकी यूनियनों की दुकानदारी बंद करवा कर ही दम लेंगे. उक्त बातें गुरुवार को सेंद्रा ऑटो वर्कशॉप में आयोजित एटक के स्वागत समारोह में विधायक ढुलू महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:31 AM

लोयाबाद : कोयलांचल में कुछ ट्रेड यूनियन नेता यूनियन के नाम पर अपनी दुकान चला रहे है. कोयलांचल में मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाला ही यूनियन चलेगा. बाकी यूनियनों की दुकानदारी बंद करवा कर ही दम लेंगे. उक्त बातें गुरुवार को सेंद्रा ऑटो वर्कशॉप में आयोजित एटक के स्वागत समारोह में विधायक ढुलू महतो ने कही. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने श्री महतो का स्वागत किया. वर्कशॉप के 29 मजदूर श्री महतो पर आस्था प्रकट करते हुए जमसं (कुंती गुट) छोड़ एटक में शामिल हो गये.

विधायक ने कहा कि वह मजदूर परिवार से जुड़े हैं और आठ माह बीसीसीएल में मजदूरी भी की है. एक मजदूर ही मजदूर का दर्द समझ सकता है. निजी स्वार्थ के लिए यूनियन चल रही यूनियन पर ताला लग जायेगा. यदि बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों का अधिकार छीनने का प्रयास किया तो एटक पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम कर देगी. उन्होंने 19 से 21 जून तक आहुत हड़ताल को लेकर कतरास क्लब में 26 मई को आयोजित आम सभा को सफल बनाने का आह्वान किया.

मौके पर निर्मल सिंह, अशोक कुमार, मो सलाउद्दीन, लखेंदर राजभर, मधेश्वर पासवान, धुव्र बाउरी, इंद्र कुमार पासवान, हरेंद्र चौहान, निसार अहमद, दिनेश रवानी, मनोज मुखिया, अशोक ठाकुर, भुटका यादव, संतोष चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार, छोटी चौहान, मिंटू चौहान, बुलेट शर्मा आदि मौजू थे.

Next Article

Exit mobile version