सीएमआेएआइ कुसुंडा क्षेत्र के रिक्त पदों पर चुने गये अधिकारी

केंदुआ. सीएमओएआइ कुसुंडा एरिया के अधिकारियों के रिटायर व ट्रांसफर से खाली पड़े पदों के लिए मटकुरिया क्लब में शुक्रवार की संध्या चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से वरीय उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र भूषण आैर क्यूवाइ खान व संयुक्त सचिव जेएस प्रसाद आैर एस हेंब्रम चुने गये. चुनाव से पूर्व एसोसिएशन के बीसीसीएल अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 7:27 AM
केंदुआ. सीएमओएआइ कुसुंडा एरिया के अधिकारियों के रिटायर व ट्रांसफर से खाली पड़े पदों के लिए मटकुरिया क्लब में शुक्रवार की संध्या चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से वरीय उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र भूषण आैर क्यूवाइ खान व संयुक्त सचिव जेएस प्रसाद आैर एस हेंब्रम चुने गये. चुनाव से पूर्व एसोसिएशन के बीसीसीएल अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएमओएआइ हमेशा अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करता है.

मौजूदा समय में कंपनी में विपरीत परिस्थितियों में अधिकारियों को कार्य करना पड़ रहा है. इसलिए अधिकारियों को संगठित रहने की जरूरत है.

वहीं एसोसिएशन के बीसीसीएल जेनरल सेक्रेटरी भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि बीसीसीएल अधिकारियों के स्थानीय मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. अधिकारी मानसिक तनाव में कार्य कर रहे हैं. कंपनी में प्रभारी सीएमडी स्थायी रूप से समय नहीं दे पा रहे हैं. 24 मार्च 17 को दिये गये 10 सूत्री मांग-पत्र पर वार्ता के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं होने से अधिकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है. सीएमपीएफ का इपीएफ में विलय का पुरजोर विरोध सीएमओएआइ करेगी. जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जायेंगे. बैठक में कुसुंडा जीएम देवेंद्र प्रसाद, सीएमओएआइ बीसीसीएल कोषाध्यक्ष पीके सिंह, डॉ डीके सिंह, किशोर यादव, एके झा, आरके उपाध्याय, आरके सिंह, डॉ एसएन सिंह, निखिल बी त्रिवेदी, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, आरएस सिंह, केके सिंह, डीके सिंह, एके शर्मा, पी चौबे, सतीश मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version