भरी दुपहरी में छाया अंधेरा, जमकर बरसे बदरा

धनबाद : शुक्रवार को दो बजे के आसपास आसमान में काले बादल उमड़ आये और तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते क्षेत्र में दिन में ही अंधेरा पसर गया. सड़कों पर गाड़ियां लाइट जलाकर चलने लगी. इसका बाद हुई झमाझम बारिश से गरमी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली. हालांकि बारिश के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 7:28 AM
धनबाद : शुक्रवार को दो बजे के आसपास आसमान में काले बादल उमड़ आये और तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते क्षेत्र में दिन में ही अंधेरा पसर गया. सड़कों पर गाड़ियां लाइट जलाकर चलने लगी. इसका बाद हुई झमाझम बारिश से गरमी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली. हालांकि बारिश के बाद नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुल गयी. बरटांड़, गया पुल, एलसी रोड, जगजीवन नगर, पुराना बाजार सहित शहर के कई जगहों पर नालियां जल मग्न हो गयी. कई कॉलोनी व मुहल्लों में पानी भर गया.

इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर सड़क पर आ गयी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस बारिश के बाद पारा लुढकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

गया पुल में फंसे कई वाहन : बारिश के बाद गया पुल के नीचे जल जमाव हो गया. गंदा पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. यहां पानी जमा होने से कई वाहन फंस गये. इस कारण जाम भी लगा. वहीं बरटांड़ व हंस विहार कॉलोनी में पानी भरने से लोग परेशान रहे.