यूनियन प्रतिनिधियों ने किया सीसीसी की बैठक का बहिष्कार

धनबाद : बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति की शनिवार को हुई बैठक का यूनियन प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया. बैठक की शुरुआत में झरिया में जमींदोज हुए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया गया. इसके बाद यूनियन नेताओं ने सीएमडी की अनुपस्थिति का मामला उठाया. नेताओं का कहना था कि केंद्रीय सलाहकार समिति को सीएमडी अहमियत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:21 AM

धनबाद : बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति की शनिवार को हुई बैठक का यूनियन प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया. बैठक की शुरुआत में झरिया में जमींदोज हुए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया गया. इसके बाद यूनियन नेताओं ने सीएमडी की अनुपस्थिति का मामला उठाया. नेताओं का कहना था कि केंद्रीय सलाहकार समिति को सीएमडी अहमियत नहीं देते.

कंपनी के डीटी देवल गंगोपाध्याय ने नेताओं से बैठक करने का आग्रह किया. सीटू नेता एसके बक्सी ने कहा कि समिति की किसी बैठक में सीएमडी नहीं रहते. बैठक में लिए गये निर्णय लागू नहीं होता. इसके बाद यूनियन नेता बैठक का बहिष्कार कर चल दिए. बहिष्कार करने वालों में बच्चा सिंह, एसके बक्सी, अर्जुन सिंह, गोराचंद्र चटर्जी, केडी पांडेय, आरके तिवारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version