धनबाद : डीवीसी की लाइन में आयी खराबी के बाद मेंटेनेंस के लिए शनिवार को सरायढेला क्षेत्र में सात घंटे शट डाउन रहा. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आंधी-पानी के बाद पाथरडीह से पीएमसीएच सब स्टेशन आ रही है एक सर्किट की लाइन ब्रेक डाउन हो गयी थी.
इसके मेंटेनेंस के लिए आज 10 बजे से शाम के पांच बजे तक लाइन कटी हुई थी. सात घंटे बिजली नहीं रहने के कारण कुसुम विहार, पीएमसीएच, सरायढेला, स्टील गेट, कार्मिक नगर, वीर कुंवर सिंह नगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सहयोगी नगर सहित अासपास के क्षेत्र में प्रभाव पड़ा. इधर नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मनईटांड़ और भूली क्षेत्र में डीवीसी के द्वारा 11 बजे से 12 बजे तक शट डाउन लेने के कारण संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल रही.