वैश्य महापरिवार से मिले टीएमसी प्रत्याशी ददई
धनबाद: तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ददई दुबे बुधवार को जन संपर्क अभियान के दौरान वैश्य महापरिवार के जिला संयोजक अशोक गुप्ता के बैंक मोड़ स्थित शांति भवन में मिलने गये. मौके पर सुंदर गोयल, राम कुमार अग्रवाल, जगदीश, रमजान मियां, एस अंसारी, श्रीकांत वर्मा, विवेक जायसवाल, मदन नारायण सहित अन्य लोग उपस्थित थे. पुत्र पहुंचे मदद […]
धनबाद: तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ददई दुबे बुधवार को जन संपर्क अभियान के दौरान वैश्य महापरिवार के जिला संयोजक अशोक गुप्ता के बैंक मोड़ स्थित शांति भवन में मिलने गये. मौके पर सुंदर गोयल, राम कुमार अग्रवाल, जगदीश, रमजान मियां, एस अंसारी, श्रीकांत वर्मा, विवेक जायसवाल, मदन नारायण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पुत्र पहुंचे मदद को : ददई दुबे का चुनाव प्रचार संभालने के लिए उनके बड़े पुत्र अजय दुबे भी यहां अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गये हैं. उन्होंने यहां एक होटल में डेरा डाला है और प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है.
इन क्षेत्रों का दौरा : ददई दुबे ने बुधवार को बस्ताकोला, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया फिर बोकारो के लिए निकल गये.
..जब कांग्रेसियों से मिलने पहुंचे ददई : ददई दुबे जब बैंक मोड़ जा रहे थे तो श्रमिक चौक के निकट कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे के स्वागत में खड़े नव युवकों को देख वे गाड़ी से उतर गये और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लगे. अब वहां खड़े युवकों को ना स्वागत करते बन रहा था और ना इनकार करते ही. उसके बाद ददई वहां से निकल गये. दरअसल अजय दुबे का नया बाजार में अभिनंदन किया जाना था, उसी को लेकर श्रमिक चौक पर कुछ युवक खड़े होकर कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए ठहरे हुए थे. तभी यह वाकया हुआ.