बाघमारा में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत
भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप बाघमारा : थाना क्षेत्र बकसपुरा बस्ती निवासी मोतीलाल महतो को पत्नी मीना देवी(35) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो रविवार को हो गयी. मृतक के भाई एवं सोगेडीह निवासी किशोर कुमार महतो ने अपने बहनोई एवं बहन के सास-ससुर पर बहन की हत्या करने का आरोप […]
भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
बाघमारा : थाना क्षेत्र बकसपुरा बस्ती निवासी मोतीलाल महतो को पत्नी मीना देवी(35) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो रविवार को हो गयी. मृतक के भाई एवं सोगेडीह निवासी किशोर कुमार महतो ने अपने बहनोई एवं बहन के सास-ससुर पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में शिकायत की दर्ज की गयी है. बाघमारा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोर का कहना है कि उसके बहनोई मोतीलाल महतो व उनके पिता हरिपद महतो व मां शादी के समय से दहेज की मांग कर रहे थे. बहन की शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी. पैसे के लिए बहन से मारपीट की जाती थी.
पिछले दिनों पांच लाख रुपये की मांग की गयी. इस पर उनसे कहा गया कि बच्चियों की शादी के समय पैसा दूंगा, लेकिन वे नहीं माने. रविवार की सुबह बहन के ससुर ने सूचना दी कि बहन की तबीयत खराब है. श्यामडीह स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचने पर देखा की लोग बहन को लोग गाड़ी से रख रहे हैं. पूछने पर बताया गया कि यहां से रेफर कर दिया गया है, लेकिन वहां खड़े चिकित्सक ने बताया कि इसकी मृत्यु दो–तीन घंटा पहले हो चुकी है. मृतक की बड़ी बेटी निर्मला कुमारी डरी सहमी दिखी. पूछे जाने पर इतना ही बताया कि मां के माथे में दर्द था.