माओवादी बंदी को लेकर धनबाद जोन रेलवे में हाई अलर्ट

धनबाद/तोपचांची : माओवादियों द्वारा 50 वां वर्षोत्सव 20 से 30 मई तक मनाया जा रहा है, जबकि 29 मई को माओवादियों ने झारखंड बंद बुलाया है. इसे लेकर रेलवे में विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीनियर रेल कमांडेंट बिनोद कुमार ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए विशेष तौर से धनबाद, गोमो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 7:07 AM
धनबाद/तोपचांची : माओवादियों द्वारा 50 वां वर्षोत्सव 20 से 30 मई तक मनाया जा रहा है, जबकि 29 मई को माओवादियों ने झारखंड बंद बुलाया है. इसे लेकर रेलवे में विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीनियर रेल कमांडेंट बिनोद कुमार ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए विशेष तौर से धनबाद, गोमो, पतरातु, बरकाकाना, डालटेनगंज, गढ़वा सहित पूरे रेल स्टेशनों पर हथियार बंद बलों की तैनाती की गयी है. आरपीएफ ने 29 मई की मध्य रात से 30 मई तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है. आउट पोस्ट में तैनात बल को हटा कर दूसरे स्थान पर लगाया गया है.
आरपीएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती रविवार के शाम से कर दी गयी है. रविवार के मध्य रात्रि से ट्रेनों का परिचालन अपनी निश्चित गति से कम कर दी गयी है, वहीं सभी ट्रेन के आगे पायलट इंजन चलाया जायेगा. ट्रेन में डॉग स्क्वायड व बल मौजूद रहेंगे, जो जीआरपी के साथ स्थानीय प्रशासन, इंटेलिजेंस एजेंसी से भी लगातार संपर्क में रहेंगे.
मालूम हो कि गुरुवार की रात डुमरी बिहार स्टेशन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया था और उसके बाद से 14 घंटे तक उस रेल मार्ग में परिचालन ठप रहा था.

Next Article

Exit mobile version