झरिया : जमीन के अंदर भड़की आग, गैस रिसाव से पांच बेहोश

धनबाद : झरिया में फिर से गैस रिसाव की घटना सामने आयी. इस बार गैस रिसाव से पांच लोग बेहोश हो गये है. बताया जा रहा है जमीन में भड़की आग से इलाके के लोग खौफजदा है. घटना झरिया के बर्फकल के पास की है. गैस रिसाव की सूचना पाकर झरिया सीओ घटनास्थल पहुंचे. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 1:56 PM

धनबाद : झरिया में फिर से गैस रिसाव की घटना सामने आयी. इस बार गैस रिसाव से पांच लोग बेहोश हो गये है. बताया जा रहा है जमीन में भड़की आग से इलाके के लोग खौफजदा है. घटना झरिया के बर्फकल के पास की है. गैस रिसाव की सूचना पाकर झरिया सीओ घटनास्थल पहुंचे. गौरतलब है कि 24 मई को झरिया के फुलारीबाद इलाके के इंदिरा चौक पर भूधंसान से पिता -पुत्र जमींदोज हो गये थे. इस घटना में डेटिंग मिस्त्री बबलू खान (40 वर्ष) व उनके पुत्र रहीम खान (10 वर्ष) की मौत हो गयी. एक पखवाड़े के अंदर झरिया में इस तरह की दूसरी घटना है.

जारी है भूधंसान और गैस रिसाव , इलाके में दहशत का माहौल
झरिया के इलाकों से गैस रिसाव और भूधंसान की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. 24 मई की घटना में चार फीट व्यास का गोफ बन गया था और वहां से गैस रिसाव होने लगी. सूचना मिलने पर बस्ताकोला से बीसीसीएल की रेस्कयू टीम पहुंची. टीम ने घटना स्थल का यंत्र से जांच किया. यहां का तापमान 85 सेंटिग्रेट बताया गया था. इतने तापमान में रेस्कयू टीम ने बचाव कार्य से हाथ खड़े कर दिये . राहत व बचाव कार्य संभव नहीं हो पाया. झरिया में आये भूधंसान व जमीन के अंदर आग की खबर सामने आती रहती है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को खाली करने का आदेश दे दिया है. इसके बावजूद भी भारी संख्या में लोग वहां डटे हुए है. झरिया इलाके में भूधंसान और गैस रिसाव की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version