25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी उवि का उम्दा रिजल्ट

झरिया/भौंरा. मारवाड़ी उच्च विद्यालय झरिया का मैट्रिक का परिणाम शानदार रहा. नीरज कुमार 82.60% लाकर विद्यालय टॉपर रहा, जबकि अमन कुमार गोस्वामी 74.6%, निशांत कुमार साव 73.6%, पंकज मंडल -73.4%, पंकज रवानी ने 72.4% अंक लाये हैं. इस सफलता पर प्रधानाध्यापक एके पांडेय व उपप्रधानाध्यापक एम मिश्रा, शिक्षक मनोज कुमार रवानी, आरके मिश्रा ने हर्ष […]

झरिया/भौंरा. मारवाड़ी उच्च विद्यालय झरिया का मैट्रिक का परिणाम शानदार रहा. नीरज कुमार 82.60% लाकर विद्यालय टॉपर रहा, जबकि अमन कुमार गोस्वामी 74.6%, निशांत कुमार साव 73.6%, पंकज मंडल -73.4%, पंकज रवानी ने 72.4% अंक लाये हैं. इस सफलता पर प्रधानाध्यापक एके पांडेय व उपप्रधानाध्यापक एम मिश्रा, शिक्षक मनोज कुमार रवानी, आरके मिश्रा ने हर्ष जताया है.

साथ ही, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर बंका, उपाध्यक्ष प्रेम गोयल, सचिव प्रमोद जालूका, सहसचिव दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सत्य नारायण भोजगढ़िया, सुशील भिवानीवाला, मनीष मित्तल, गणेश मोदी, ललित अग्रवाल ने बच्चों को बधाई दी है.

इंडियन पब्लिक स्कूल, भौंरा की शिवानी कुमारी 88.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई. राहुल पोद्दार, 88%, कोमल कुमारी ने 81% अंक लाकर स्कूल नाम रोशन किया है. प्राचार्य राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कुल 44 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 23 छात्राएं थीं. छात्रों को पीछे छोड़ छात्राओं ने बाजी मारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें