22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया एक्शन प्लान: आरएसपी को ध्वस्त करें, डीसी लाइन शिफ्ट करें

धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आरएसपी कॉलेज झरिया की बिल्डिंग को अविलंब ध्वस्त करने और धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग को डायवर्ट करने का कार्य अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये हैं. वह मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन डायवर्सन को लेकर बीसीसीएल, रेलवे, जेआरडीए, डीजीएमएस […]

धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आरएसपी कॉलेज झरिया की बिल्डिंग को अविलंब ध्वस्त करने और धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग को डायवर्ट करने का कार्य अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये हैं. वह मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन डायवर्सन को लेकर बीसीसीएल, रेलवे, जेआरडीए, डीजीएमएस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं. उन्होंने भू-धंसान पीड़ितों और झरिया पुनर्वास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर टाइम लाइन सेट करने के साथ-साथ विभागीय स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप, जहां विस्थापितों का पुनर्वास किया जा रहा है, का निरीक्षण किया. उसके बाद घनुडीह लालटेनगंज अग्नि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया.
खतरनाक क्षेत्र को खाली करा डोजरिंग करें : मुख्य सचिव ने कहा कि झरिया व कतरास क्षेत्र के भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराने के बाद बीसीसीएल अविलंब माइनिंग शुरू कर दे ताकि दुबारा अतिक्रमण न हो सके. इन इलाकों से गैरबीसीसीएलकर्मियों को जेआरडीए जबकि बीसीसीएलकर्मियों को कंपनी प्रबंधन हटाये. ऐसा देखा जाता है कि जेआरडीए व बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को शिफ्ट तो करा देता है, लेकिन खाली कराये गये स्थानों व आवासों को ध्वस्त नहीं करता, जिस कारण वहां दोबारा लोग बस जाते है. जिस कारण आज लोगों की जानें जा रही है.
सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करें आरएसपी कॉलेज को : श्रीमती वर्मा ने कहा कि आरएसपी कॉलेज (झरिया) में 60 हजार बच्चे पढ़ते हैं, जिनके जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. इसलिए कॉलेज की बिल्डिंग को अविलंब ध्वस्त किया जाये. इसके लिए जल्द वीसी व कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिख सूचित करें, ताकि कॉलेज के लिए चिह्नित नये भवन में शिफ्ट कर वहां पढ़ाई शुरू की जा सके. इसके लिए जो भी खर्च आयेगा, सरकार देने को तैयार है.
धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन असुरक्षित : मुख्य सचिव ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन असुरक्षित है, इस कारण समस्या बताने की बजाय अधिकारी डायवर्सन का सोल्यूशन बतायें. उन्होंने अधिकारियों को धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के डायवर्सन का कार्य अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये. कहा कि डायवर्सन के दौरान इस बात का भी ख्याल रखा जाये कि बीसीसीएल के कोयला डिस्पैच में किसी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही लोगों के लिए यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये.
बैठक में ये थे उपस्थित : बैठक में गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, डीजीएमएस के डीजी पीके सरकार, निदेशक (मध्य जोन) एस बागची, उपायुक्त ए दोड्डे, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, डीआरएम एमके अखौरी, जेआरडीए के प्रभारी के अलावे बीसीसीएल के महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एके सिंह व सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
झरिया में आपदा की स्थिति : मुख्य सचिव
घनुडीह. झारखंड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय, गृह सचिव एसकेजी रहाटे व खान आयुक्त अबु बकर सिद्दिकी के साथ बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया. उसके बाद घनुडीह लालटेनगंज अग्नि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय व बस्ताकोला जीएम पीके दुबे ने घनुडीह, राजापुर, बोकापहाड़ी व आस-पास के फायर एरिया को नक्शा के माध्यम से दिखाया. जीएम पीके दुबे ने सीएस को बताया कि बस्ताकोला क्षेत्र के आस पास 38 सौ कर्मी हैं. जिसमें 900 कर्मी को असुरक्षित स्थान से हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया है. परियोजना मे आग को ऑक्सीजन नहीं मिले इसके लिए ओबी से मुहाने की भराई की जा रही है. वहीं परियोजना से कोयला निकाल कर ओबी से समतलीकरण कर राजापुर व बेड़ा में इकॉलॉजिकल रेस्टोरेशन पार्क का निर्माण कर अधिक से अधिक पौधे लगाये जा रहे हैं. इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है. अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शीघ्र पुनर्वास जरूरी है. नक्शा का अवलोकन करने के बाद सीएस राजबाला वर्मा ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों का शीघ्र सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना जरूरी है. झरिया व आस पास के क्षेत्र का आकलन किया गया है. स्थिति बहुत गंभीर है. झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में आपदा की स्थिति है. इससे निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. इस पर सभी स्टेट होल्डर के साथ विचार-विमर्श कर कार्य योजना बनायी जायेगी. धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन का आकलन कर लिया गया है. मौके पर खान सचिव सुनील वर्णवाल, डीजीएमएस के डीजी पीके सरकार, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, लोदना जीएम पी चंद्र, एजीएम एके झा, घनुडीह पीओ सत्येंद्र कुमार, कुइयां पीओ बीके झा, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर गंदरू भगत, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण, झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ‍दल-बल के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें