झरिया के 42 सबसे खतरनाक क्षेत्र पहले होंगे खाली

धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कोयला भवन में मंगलवार को झरिया एक्शन प्लान पर बैठक करते हुए जेआरडीए और बीसीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 595 खतरनाक क्षेत्र में से सबसे अधिक 42 खतरनाक क्षेत्रों में रहने वाले तीन हजार लोगों को अगले साल सितंबर तक हर हाल में पुनर्वासित करायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:33 AM
धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कोयला भवन में मंगलवार को झरिया एक्शन प्लान पर बैठक करते हुए जेआरडीए और बीसीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 595 खतरनाक क्षेत्र में से सबसे अधिक 42 खतरनाक क्षेत्रों में रहने वाले तीन हजार लोगों को अगले साल सितंबर तक हर हाल में पुनर्वासित करायें. जबकि घनुआडीह के 150 लोगों को इस साल के सितंबर तक सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने को कहा गया है. श्रीमती वर्मा ने बेलगढ़िया में बन रहे आवास के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगे से यहां प्री फेबरिकेटेड घर बनाये जायें, इससे निर्माण काम में कम समय लगेगा. इसके तहत पहले से सारा ढ़ांचा बना रहेगा और सिर्फ यहां लाकर उसे फिट कर देना है.
बेलगढ़िया में खुलेगी पुलिस चौकी : सीएस ने बेलगढ़िया में अविलंब पुलिस चौकी खाेलने, पानी की समस्या दूर करने, एसएसजी का गठन करने, पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के साथ लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अावश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि किसी तरह की काेई कमी महसूस हो तो प्रोजेक्ट बनाकर भेज दें, राज्य सरकार पैसे मुहैया करायेगी.
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट खुलेगी : सीएस ने जेआरडीए में क्वालिटी मेंटेन करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट खोलने का निर्देश दिया ताकि यहां बन रहे आवास की गुणवत्ता की जांच होती रहे. मैनेजमेंट का काम किसी अन्य एजेंसी को दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त तेजी लाने के लिए आउटसोर्सिंग पर काम देने का निर्देश दिया.
पावर प्रेजेंटेशन देखा : इससे पहले सीएस और राज्य के अन्य पदाधिकारियों ने भू-धंसान संबंधी पावर प्रेजेंटेशन देखा. पावर प्रेजेटेंशन जेआरडीए की ओर से उपायुक्त ए दोड्डे तथा बीसीसीएल की ओर से डीटी देवेल गंगोपाध्याय ने प्रस्तुत किया.
रेल लाइन पर पीएमओ में बैठक : रेलवे लाइन के संबंध में बताया गया कि इस पर पीएमओ में बैठक हो चुकी है. अगली बैठक 5 जून को होगी.
सबसे खतरनाक 42 क्षेत्र
सबसे अधिक 42 खतरनाक क्षेत्रों में बस्ताकोला, लोदना, कतरास, कुसुंडा, सिजुआ के क्षेत्र हैं. मुख्य सचिव ने कुल छह हजार लोगों के शिफ्ट करने को कहा. इसमें पांच हजार, 500 सौ लोग अनाधिकृत रूप से रहने वाले हैं जबकि 1308 लोग बीसीसीएल कर्मी हैं.
आरएसपी कॉलेज जामाडोबा शिफ्ट होगा
आरएसपी कॉलेज का भवन अगले साल से खत्म हो जायेगा और कॉलेज जामाडोबा में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए जामाडोबा में 10 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी गयी है. थाना संख्या 133, खाता संख्या 59 तथा प्लॉट संख्या 156 है. झरिया वाले भवन के लिए इस साल से नामांकन नहीं लिया जायेगा. तत्काल अस्थायी मकान में ही कॉलेज चलेगा.

Next Article

Exit mobile version