आंधी, बारिश से बदला मौसम का मिजाज

धनबाद: कोयलांचल में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर व चक्रवाती तूफान मोरा के कारण आज यहां कुछ इलाकों में हल्की तो कई जगह अच्छी बारिश हुई. तपती व उमस भरी गरमी से परेशान कोयलांचल के लोगों ने आज फील गुड का अनुभव किया. आज दिन में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:34 AM
धनबाद: कोयलांचल में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर व चक्रवाती तूफान मोरा के कारण आज यहां कुछ इलाकों में हल्की तो कई जगह अच्छी बारिश हुई. तपती व उमस भरी गरमी से परेशान कोयलांचल के लोगों ने आज फील गुड का अनुभव किया. आज दिन में भी धूप में नरमी थी. आसमान में काले बादल आ-जा रहे थे. दोपहर बाद तेज आंधी आयी.

कई स्थानों पर बूंदा-बांदी तो कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे पारा में कमी आयी. धनबाद शहरी क्षेत्र में बहुत हल्की बारिश हुई. लेकिन आस-पास के इलाकों में हुई तेज बारिश का प्रभाव शहर में भी दिखा.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में आये चक्रवाती तूफान मोरा का आंशिक प्रभाव कोयलांचल में पड़ा है. इसका असर बुधवार को भी दिखेगा. प्री-मॉनसून बादल भी सक्रिय हो रहे हैं. कभी भी प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version