भाजपा सरकार आर्थिक अपराधियों की पोषक
जोड़ापोखर: नूनीडीह लाल मैदान में कामगारों ने बुधवार को मजदूर दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद एके राय द्वारा मजदूर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करायी गयी. इसके पूर्व सबुर गोराईं के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इस दौरान आयोजित सभा में मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आउटसोसिंग कंपनियां पांच हजार में […]
जोड़ापोखर: नूनीडीह लाल मैदान में कामगारों ने बुधवार को मजदूर दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद एके राय द्वारा मजदूर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करायी गयी. इसके पूर्व सबुर गोराईं के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इस दौरान आयोजित सभा में मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आउटसोसिंग कंपनियां पांच हजार में 10 से 12 घंटे तक मजदूरों से काम करवा रही है और मालिक 40 से 50 ट्रक कोयला खुलेआम बेच रहे हैं. चोरी का कोयला भट्ठा पर पकड़े जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है.
भाजपा सरकार आर्थिक अपराधियों की पोषक है. बीसीकेयू के अध्यक्ष एसके बक्शी ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. किसान व मजदूर विरोधी है. आर्थिक तंगी के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बीसीसीएल की तमाम कोलियरी को बंद कर आउटसोर्सिंग के हाथों में दे दिया गया है. वहां मजदूरों को शोषण हो रहा है.