नगर आयुक्त व मेयर से मिला हीरापुर चेंबर
धनबाद. पार्क मार्केट में गेट लगाने के विरोध में बुधवार को हीरापुर चेंबर ऑफ काॅमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त मनोज कुमार व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिला. नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा कर रहे थे. व्यवसायियों ने बताया कि पार्क मार्केट में आने वाले ग्राहक पार्क में वाहन लगाते हैं. पार्क में गेट लगा […]
धनबाद. पार्क मार्केट में गेट लगाने के विरोध में बुधवार को हीरापुर चेंबर ऑफ काॅमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त मनोज कुमार व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिला. नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा कर रहे थे. व्यवसायियों ने बताया कि पार्क मार्केट में आने वाले ग्राहक पार्क में वाहन लगाते हैं. पार्क में गेट लगा देने से पार्किंग की बड़ी समस्या हो जायेगी.
ऐसे में दुकानदारों के समक्ष दयनीय स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. नगर आयुक्त ने पार्किंग के लिए दूसरे जगह का सुझाव मांगा. व्यवसायियों ने एक दो जगह की जानकारी दी. कहा कि पार्क में ही अलग से थोड़ी उनके लिए जगह दे दी जाये. इसके बाद दुकानदार मेयर से जाकर मिले. यहां मेयर से सकारात्मक आश्वासन दिया. पार्षद अशोक पाल ने भी व्यवसायियों की मांगों का समर्थन किया. प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार अग्रवाल, मनीष रंजन आदि शामिल थे.