22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से सरकार की नींव हिल जायेगी : राजेंद्र

बाघमारा. श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल जरूरी है. कोल इंडिया को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो चुकी है. यदि सीएमपीएफ का इपीएफओ में विलय हुआ तो रिटायर कर्मियों को भारी नुकसान होगा. मजदूरों को भीख मांगने की नौबत आ जायेगी. कहा कि हड़ताल […]

बाघमारा. श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल जरूरी है. कोल इंडिया को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो चुकी है. यदि सीएमपीएफ का इपीएफओ में विलय हुआ तो रिटायर कर्मियों को भारी नुकसान होगा. मजदूरों को भीख मांगने की नौबत आ जायेगी. कहा कि हड़ताल ऐतिहासिक होगी. हड़ताल से सरकार की नींव हिल जायेगी. सभा को पूर्व विधायक ओपी लाल, वृजेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

इनमोसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्यामदेव दास ने हड़ताल में शामिल होने की घोषाणा की. अध्यक्षता महेंद्र सिंह, संचालन लगनदेव यादव व धनयवाद ज्ञापन माला झा ने किया. आमसभा में सीसीएल के बेरमो, फुसरो व ढोरी क्षेत्र से मजदूरों ने भी हिस्सा लिया.

सभा में ये थे मौजूद : सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अजबलाल शर्मा, रामप्रीत यादव, केबी सिंह, वीरेंद्र अंबष्ठ, संतोष महतो, मुन्ना जामा, शकील अहमद, महेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश कुंवर, एसके राय सिद्धू, रामचंद्र पासवान, रणधीर ठाकुर, मिथलेश सिंह, देवी शर्मा, बरमेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें