एसपीओ हत्याकांड: डीजीपी डीके पांडेय पहुंचे तोपचांची थाना, बोले राज्य का विकास रोकने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं

तोपचांची: झारखंड का विकास रोकने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं है, उन्हें समाप्त किया जायेगा. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को तोपचांची थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कही. डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से आमने–सामने की लड़ाई होगी और उनका सफाया किया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस दृढ़ संकल्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:49 AM
तोपचांची: झारखंड का विकास रोकने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं है, उन्हें समाप्त किया जायेगा. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को तोपचांची थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कही. डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से आमने–सामने की लड़ाई होगी और उनका सफाया किया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस दृढ़ संकल्पित है. नक्सलियों को जड़ से मिटाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है. इस अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस साथ चलेगी. नक्सलियों का साथ देने वालों से भी निबटा जायेगे. नक्सलियों के सगे–संबंधियों के नाम से जमा राशि व अन्य सामान पुलिस जब्त करेगी.
थाना में दी गयी सलामी : तोपचांची थाना में डीजीपी को सलामी दी गयी. डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों से उग्रवाद प्रभावित व पारसनाथ पहाड़ी की तराई में गिरिडीह व धनबाद जिले के गांवों आदि की जानकारी विस्तार प्राप्त की और कई निर्देश दिये. मौके पर एसपी अभियान मुख्यालय संजीव कुमार, एसटीएफ आइजी आरके धान, सीआरपीएफ डीआइजी बोकारो सुरेश शर्मा, कमांडेंट ओंमकार नाथ, एसएसपी मनोज रतन चौथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीपीओ बाघमारा बाहमन टूटी, इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू, इंस्पेक्टर सह थानेदार लखन राम, हरिहरपुर थानेदार एचएन राम, सुबोध सिंह, राजेंद्र चौधरी, मनोज यादव, बीएफ लकड़ा आदि उपस्थित थे.
गोली कभी अपने इनसास से चलाये हो ! : डीजीपी डीके पांडेय ने जवानों से सलामी लेने के बाद बातचीत करते हुए कहा कि अपने इनसास से गोली चलाये हो तो पुलिस जवान ने लड़खड़ाते जुबान से कहा नहीं सर ! डीजीपी ने कहा कि इसका प्रयोग नक्सलियों को समाप्त करने में करो और सतर्कता बरतो. उन्होंने थाना परिसर, बैरक, हाजत, मेस आदि का निरीक्षण किया और पुलिस जवानों की मूलभूत समस्याओं को सुना.
फटकार के बाद थानेदार गायब
सलामी के समय हरिहरपुर थानेदार एचएन राम बिना हथियार के खड़े थे. इसे देखकर डीजीपी ने फटकार लगायी और कहा कि हथियार नहीं है तो मुर्गा बनने के लिए तैयार हो जाओ. थानेदार लखन राम को जवानों को राइफल देकर फायरिंग कराने का निर्देश दिया. सार्जेंट मेजर को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी जवानों को राइफल इश्यू करो. कई जवानों के पास राइफल नहीं रहने पर डीजीपी बिफर पड़े.
कोयला व गाड़ियों को हटाने का निर्देश
डीजीपी ने थाना के मुख्य द्वार के सामने तथा अंदर से गाड़ियों को जल्द हटाने का निर्देश थानेदार को दिया. मेस में कोयला से खाना बनता देख गुस्से में कहा प्रधानमंत्री कोयला से खाना बनाने से होने वाली बीमारियों के कारण गैस कनेक्शन सुगम कर दिये हैं और आज भी यहां कोयला के भरोसे खाना टीका है. उन्होंने गैस कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version