आंधी-बारिश से राहत कम, आफत ज्यादा

धनबाद.शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ था. दिन में कड़क धूप थी. बदन जल रहा था. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. दो बजे के बाज तेज आंधी चलने लगी. साथ ही लगभग आधे घंटे तक कई स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:51 AM
धनबाद.शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ था. दिन में कड़क धूप थी. बदन जल रहा था. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. दो बजे के बाज तेज आंधी चलने लगी. साथ ही लगभग आधे घंटे तक कई स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां दोपहर में आये आंधी-तूफान के दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर से अधिक थी. आंधी के कारण जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन, जहां-तहां पेड़ उखड़ कर गिर पड़े. कई जगह मुख्य सड़क पर आवागमन भी बाधित हुआ. गोल्फ ग्राउंड रोड में एक बड़े पेड़ के गिरने से इस मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा.
प्री-मॉनसून से भी राहत नहीं : आज हुई तेज बारिश से लोगों को झुलसा देने वाली गरमी से तो राहत मिली, लेकिन उमस बरकरार रहा. लोग पसीने से तर-बतर होते रहे. मौसम विभाग के अनुसार कोयलांचल में प्री-मॉनसून बारिश ने दस्तक दे दी है. आज आधे घंटे की बारिश में कई स्थानों पर नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी. खासकर शहरी क्षेत्र में जहां नाला, सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. वहां सड़कों पर कीचड़ पसर गया. अगले तीन-चार दिनों तक धूप भी रहेगी. साथ ही दोपहर बाद हल्की बारिश व थंडर स्टॉर्म भी होने की संभावना है. मॉनसून का अगले सप्ताह ब्रेक करने की संभावना है.
आंधी से कई जगह पर तार व पोल टूटे
धनबाद. आधा घंटा की आंधी-बारिश से ऊर्जा विभाग के कई पोल टूट गये. जगह-जगह तार भी टूटे. विभाग के लोग उसे ठीक करने में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक कई क्षेत्रों में बिजली नहीं लौटी. शहर के झाड़ूडीह सर्किट हाउस के निकट, भोलाटांड़ खटाल के पास, सदर अस्तपाल के निकट पोल टूट जाने से दो बजे दिन से ही बिजली गुल हुई जो देर शाम तक नहीं लौटी. इसके अलावा बरटांड़ एलआइसी ऑफिस के पीछे तार टूट गये. इधर, नया बाजार सब-स्टेशन से जुड़े दामोदरपुर फीडर का तार टूट जाने के कारण वहां बिजली गुल रही. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों के तार टूट गये थे इसमें कुछ जगहों पर बिजली लौट आयी जबकि बाकी जगहों की लाइन ठीक की जा रही है.
चीरागोड़ा श्मशान रोड में तार पर पेड़ गिरा, बिजली गुल
धनबाद. चीरागोड़ा श्मशान रोड में दोपहर बाद आयी आंधी में बिजली के तार के ऊपर पेड़ गिरने के कारण तार टूट जाने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त है. रात नौ बजे तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. वहां के नागरिकों ने बताया कि इस बाबत ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने अटैंड नहीं किया. मोबाइल पर भी फोन करने पर किसी ने नहीं उठाया. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि पेड़ हटा लिया गया है, रात में लाइन टांग कर चालू कर दिया जायेगा. इधर, नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया दामोेदरपुर फीडर में भी गड़बड़ी हो गयी थी, उसे ठीक कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version