आंगनबाड़ी केंद्रों पर करें कार्यशाला : फर्नाडीस
धनबाद: जिला समाज कल्याण कार्यालय में गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई. श्री फर्नाडीस ने सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को यह बतायें कि सेविका महिला मित्र मंडल की […]
धनबाद: जिला समाज कल्याण कार्यालय में गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई.
श्री फर्नाडीस ने सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को यह बतायें कि सेविका महिला मित्र मंडल की सहायता से वे मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करें. लोगों को बिना डर, बिना भय के मतदान करने को कहें. अभियान 28 मार्च से अप्रैल प्रथम सप्ताह तक चलायें.
अभियान के लिए पोस्टर और पंपलेट सभी सीडीपीओ को उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि वे अपने प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित करें. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीडीपीओ कार्यालय धनबाद से 24 व 26 मार्च को रैली निकाली जायेगी. मौके पर धनबाद सीडीपीओ प्रीति रानी, टुंडी की विमला देवी, झरिया की रीना कुमारी, गोविंदपुर की शैलबाला, पर्यवेक्षिका रत्ना मित्र, तापती भट्टाचार्या, शकुंतला कुमारी, नीलिमा गुप्ता, इंदु, नीलू कुमारी, शिखा आदि उपस्थित थीं.