सरायढेला क्षेत्र में पांच घंटे गुल रही बिजली

हीरापुर-धैया और बैंक मोड़ में शेडिंग धनबाद : डीवीसी के कारण पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र के लोग पांच घंटे तक गरमी से तड़पते रहे. यहां शाम के पांच बजे गयी लाइन रात के साढ़े नौ बजे आयी .जबकि हीरापुर, धैया बैंक मोड़ में शाम को आठ बजे से नौ बजे रात तक शेडिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 3:55 AM

हीरापुर-धैया और बैंक मोड़ में शेडिंग

धनबाद : डीवीसी के कारण पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र के लोग पांच घंटे तक गरमी से तड़पते रहे. यहां शाम के पांच बजे गयी लाइन रात के साढ़े नौ बजे आयी .जबकि हीरापुर, धैया बैंक मोड़ में शाम को आठ बजे से नौ बजे रात तक शेडिंग की गयी.

हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि डीवीसी के पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन में खराबी आ गयी. डीवीसी ने मेंटेंनेस के लिए शाम चार बजे दो घंटे की शेडिंग की बात कही. लेकिन रात साढ़े नौ बजे जाकर लाइन आयी. इसके कारण सरायढेला, कुसुम विहार, स्टील गेट, वीर कुंवर सिंह नगर, कार्मिक नगर सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा.

बस्ताकोला-कुसुंडा फीडर आज तीन घंटे बंद रहेगा : शहर के मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े कुसुंडा-बस्ताकोला फीडर में रविवार की सुबह सात बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि नया पावर ट्रांसफॉर्मर से कुछ फीडर को जोड़ने के लिए शट डाउन लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version