धनबाद :ओवरसियर, जूनियर ओवरमैन व माइनिंग सरदार परीक्षा का रिजल्ट जारी

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने ओवरसियर, जूनियर ओवरमैन व माइनिंग सरदार परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है. इस आलोक में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक 126 माइनिंग सरदार, 221 जूनियर ओवरमैन व 66 ओवरसियर पद के अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जांच के लिए बुलाया गया है. बीसीसीएल प्रबंधन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 3:55 AM
धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने ओवरसियर, जूनियर ओवरमैन व माइनिंग सरदार परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है. इस आलोक में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक 126 माइनिंग सरदार, 221 जूनियर ओवरमैन व 66 ओवरसियर पद के अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जांच के लिए बुलाया गया है.
बीसीसीएल प्रबंधन ने जून 2016 को कुल 721 पद कि रिक्तियां निकाली गयी थी. जिनमें 66 ओवरसियर (सिविल), 310 जूनियर ओवरमैन व 345 माइनिंग सरदार के लिए 30 अप्रैल को लिखित परीक्षा ली गयी थी. विस्तृत परिणाम बीसीसीएल की वेबसाइट www.bccl.gov.in पर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version