अफसरों के नये वेतनमान से सीएमओएआइ संतुष्ट नहीं

धनबाद : केंद्रीय सार्वजनिक लोक उपक्रम (सीपीएसइ) के अधिकारियों के नये वेतनमान की अनुशंसा को लेकर कोल माइंस अफसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल जोन के महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि इससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. हमारी मांग है कि सरकार अगर दूसरे पे रिवीजन से अधिक नहीं दे सकती है तो दूसरे पे रिवीजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 5:10 AM

धनबाद : केंद्रीय सार्वजनिक लोक उपक्रम (सीपीएसइ) के अधिकारियों के नये वेतनमान की अनुशंसा को लेकर कोल माइंस अफसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल जोन के महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि इससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. हमारी मांग है कि सरकार अगर दूसरे पे रिवीजन से अधिक नहीं दे सकती है तो दूसरे पे रिवीजन को ही लागू करे. सरकार के इस फैसले से कोल अधिकारियों में असंतोष फैलेगा. जिससे कोयले का उत्पादन प्रभावित होगा.

Next Article

Exit mobile version