विशेष संवाददाता, धनबाद.
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय में महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच ढाई हजार पौधे बांटे गये. सभी फलदार पौधे हैं. मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पार्टी के कार्यकर्ता और जनसहयोग से सफल हो रहा है. इस अभियान के लिए अधिकतम जन सहभागिता के प्रयास किये जा रहे हैं. कहा कि आप अपने क्षेत्र में पौधा लगाएं और लोगों से भी पौधा लगाकर उसके संरक्षण करने के लिए कहें. महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि अभियान के तहत छह जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक पार्टी के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर अच्छी संख्या में पेड़ लगाकर उसके संरक्षण की भी व्यवस्था करेंगे. वरिष्ठ नेता शरद महतो ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है.आइए हम सभी मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं. पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में हर वर्ग की भागीदारी हो रही है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप सफल होगा. कार्यक्रम के जिला संयोजक मिल्टन पार्थ सारथी ने कहा कि पूरे धनबाद जिला महानगर की तीनों विधानसभा में एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रत्येक मंडल में सफलतापूर्वक चल रहा है. इस अवसर पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, जिला महामंत्री नितिन भट्ट, रवि सिन्हा, संजय झा, मानस प्रसून, वीरेंद्र हांसदा, उचित महतो,अरुण साव, निर्मल प्रधान, संतोष कुमार, मौसम सिंह, रोहित विद, प्रीतपाल सिंह अजमानी, मनोज मालाकार, रीता प्रसाद, परेश मूर्मू, नित्यानंद मंडल, मोहन साव, मिथिलेश राम, अजय कांत सिन्हा, दीपक सिंह, बृजनंदन शर्मा, सरोज शुक्ला, आकाश पासवान, मंजीत, उदय कुमार टुन्नू, राजू चौरसिया, कृष्णा ठाकुर,चंदन गुप्ता, मोहित विश्वकर्मा सहित कई नेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है