Dhanbad News: बंद इंक्लाइन में घुसा केबल लुटेरों का दल, सीआइएसएफ व पुलिस ने की घेराबंदी

Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंक्लाइन में शनिवार की देर रात दो दर्जन केबल लुटेरों का दल अंदर घुस गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:36 AM

इंक्लाइन में सर्च ऑपरेशन के बाद कर्मियों के साथ बाहर निकलते पीओबंद इंक्लाइन में घुसा केबल लुटेरों का दल

Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंक्लाइन में शनिवार की देर रात दो दर्जन केबल लुटेरों का दल अंदर घुस गया है.

Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंक्लाइन में शनिवार की देर रात दो दर्जन केबल लुटेरों का दल अंदर घुस गया है. इसकी सूचना मिलते ही कर्मियों, धनसार पुलिस व सीआइएसएफ जवानों ने पहुंच कर इंक्लाइन की घेराबंदी कर दी है. केबल लुटेरों का दल अंदर फंसा हुआ है. पुलिस व सीआइएसएफ टीम लुटेरों के बाहर निकलने का इंतजार कर रही है. रविवार की शाम तक लुटेरों का दल इंक्लाइन से बाहर नहीं निकला है.

सर्च ऑपरेशन में नहीं चला लुटेरों का पता

इधर, सूचना मिलने पर बस्ताकोला कोलियरी के पीओ अजय कुमार कर्मियों के साथ इंक्लाइन के अंदर घुसे और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन केबल लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया. इंक्लाइन के बाहर पुलिस और सीआइएसएफ जवान कैंप कर रहे हैं.

कई सालों से बंद है इंक्लाइन, सिर्फ होती है वाटर सप्लाई

चांदमारी कोलियरी 3/4 पिट इंक्लाइन में कई वर्षों से बंद है. इस बंद इंक्लाइन से चांदमारी व आसपास के क्षेत्रों में पानी व बिजली की आपूर्ति होती है. इंक्लाइन के अंदर काफी मात्रा लौह सामग्री, केबल व मोटर पंप है, जिस पर केबल लुटेरों की नजर है. कई बार पंप चोरी की घटना हो चुकी है.

जवानों को तैनात कर दिया गया है : पीओ

इस संबंध में बस्ताकोला कोलियरी के पीओ अजय कुमार ने बताया कि केबल लुटेरों की तलाश में इंक्लाइन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन वहां अंधेरा होने के कारण अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया. फिलहाल सीआइएसएफ जवानों को इंक्लाइन के बाहर तैनात कर दिया गया है.

अपराधियों के बाहर निकालने का इंतजार : थानेदार

इस संबंध में धनसार थानेदार मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इंक्लाइन के अंदर घुसे चोरों को पकड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. इंक्लाइन पर पुलिस व सीआइएसएफ जवान को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version