Dhanbad News : सुपर स्पेशियलिटी में हार्ट, न्यूरों की सर्जरी शुरू करने को ले 16 धनबाद आयेगी उच्च स्तरीय समिति

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उच्च स्तरीय समिति के साथ रहेंगे मौजूद, सुपर स्पेशियलिटी में आठ विभागों में विशेष चिकित्सा सेवा शुरू करने की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 2:23 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. अस्पताल में पहले से आठ विभागों की विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. इस बीच स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने सुपर स्पेशियलिटी में हार्ट व न्यूरो विभाग में सर्जरी सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय समिति 16 जनवरी को एसएनएमएमसीएच पहुंच रही है. उच्च स्तरीय समिति के साथ प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. हार्ट सर्जरी व न्यूरों संबंधित सर्जरी शुरू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति में शामिल अधिकारी सभी आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित कर उसे पूरा करने में सहयाेग करेंगे.

कैंसर का इलाज शुरू करने की पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति :

कैंसर के मरीजों का समुचित इलाज धनबाद के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुरू करने की स्वीकृति पहले ही स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से मिल चुकी है. इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी में ऑन्कोलॉजी विभाग की इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके साथ अस्पताल में एक साथ आठ विभागों में ओपीडी चिकित्सा सेवा शुरू करने की तैयारी है. इनमें ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल), न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी व प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी व बर्न यूनिट विभाग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version