– आर्थिक तंगी से त्रस्त मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आर्थिक तंगी में मजदूर ने की आत्महत्या
लोयाबाद. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गड़ेरिया प्रमाणिक टोला निवासी 44 वर्षीय सूरज प्रमाणिक ने शुक्रवार की सुबह में अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी मायके में है. उसका एक बेटा और बेटी यहीं पर थी. परिजनों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने घर के अंदर दरवाजा बंद कर लिया. उसकी बेटी ने दरवाजा बंद करते देखा तो उसे लगा कि उसके पिता कहीं कोई गलत कदम न उठा ले. वह जोर जोर से दरवाजा पीटने लगी. पिता ने जब दरवाजा नहीं खोला तो वह आंगन में आ कर शोर मचाने लगी. उसके बाद उसका चाचा व चाची ने निकल कर दरवाजा पीटने लगा. जब अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो उसे तोड़ कर अंदर घुसा तो देखा कि सूरज साड़ी से गले में फांसी लगा कर लटक रहा है. आनन-फानन में उसे उतारा. उस समय उसकी सांस चल रही थी. लोग तत्काल इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि सूरज इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. वह वाल पुट्टी का काम करता था. लेकिन काम नहीं मिलने के कारण काफी परेशान रह रहा था. बात-बात में पत्नी से झगड़ता था. दो दिन पहले ही उसने पत्नी को मायके पहुंचा दिया था. उसकी मौत से दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है