22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाशकिनारी में बना गोफ, एक कमरा जमींदोज

आकाशकिनारी में जमीन धंसने से घर जमींदोज

कतरास. शुक्रवार को डेंजर जोन के रूप में चिन्हित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के समीप स्थितआकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. उसमें मुकेश भुइयां का मिट्टी का घर का एक कमरा समा गया. घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. मुकेश मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. मुकेश की मां रजनी देवी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन पुनर्वास को लेकर टाल-मटौल कर रहा है. जमीन जहां दिखायी गयी है, वहां कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में वहां कैसे रहने जायेंगे. 23 मई को मुकेश के घर के सामने सावित्री देवी का भी एक कमरा जमींदोज हो गया था. उसमें हजारों रुपये के सामान भी गोफ में समा गये थे. बताया जाता है कि यह इलाका पूरी तरह से डेंजर जोन में है. जमीन के नीचे से गैस का रिसाव जारी है. स्थानीय नेता राजकुमार दास ने बताया कि प्रबंधन इनलोगों को सुविधा वाली जगह में पुनर्वास करे. श्री दास ने इस मामले में बाघमारा सीओ को भी अवगत करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें