Dhanbad News: मुनीडीह में विवाहिता ने फांसी लगा कर दी जान

Dhanbad News: आठ माह पहले किया का प्रेम विवाह, पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद. चार दिन पहले खूशबु को मायके छोड़ कर गया था पति.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 2:05 AM

खूशबु देवी का फाइल फोटो Dhanbad News: आठ माह पहले किया का प्रेम विवाह, पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद. चार दिन पहले खूशबु को मायके छोड़ कर गया था पति. Dhanbad News: मुनीडीह ओपी के पीछे स्थित बीसीसीएल के चीप हाउस कॉलोनी निवासी विश्वनाथ दास की पुत्री खुशबू देवी ने अपने पिता के घर में मंगलवार की दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. खुशबू ने आठ माह पहले 27 अप्रैल 2024 को मुनीडीह वाशरी रोड निवासी राहुल पासवान के साथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. सूत्रों के अनुसार शादी के कुछ माह बाद दोनों के बीच झगड़ा व मारपीट होने लगा. चार दिन पहले राहुल पासवान ने अपनी पत्नी खूशबु को चीप हाउस मुनीडीह उसके मायके छोड़ कर चला गया. राहुल देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी भौंरा में ड्राइवर का काम करता है. मृतका के पिता बीसीसीएलकर्मी है, जो फिलहाल कंपनी से बर्खास्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version