बंद घर में हुई व्यक्ति की मौत
भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज
धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के एलसी रोड स्थित इंडियन ऑयल कार्यालय के निकट रहने वाले संजय प्रमोद कुमार डुंगडुंग (46) की मौत शुक्रवार को उसके घर में हो गयी. घटना के बाद उसके भाई ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर लिया. मृतक के भाई विजय डुंगडुंग की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है. विजय ने पुलिस को बताया : कल रात को उसका भाई खाना पीना कर सो गये. शुक्रवार को दिन भर नहीं उठे. इसके बाद शाम चार बजे उसका दरवाजा खोला गया, तो देखा कि वह मृत पड़े हैं. विजय से अपनी भाई की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है