निगम की क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयार, दी गयी ट्रेनिंग

धनबाद : कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम में क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया. कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार सामंत, सहायक अभियंता कामदेव दास व पंकज कुमार झा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. टीम में कनीय अभियंताओं की […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 2:00 AM

धनबाद : कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम में क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया. कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार सामंत, सहायक अभियंता कामदेव दास व पंकज कुमार झा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. टीम में कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि पॉजिटिव केस मिलने पर काम लिये जाने के लिए टीम का गठन किया गया है.

टीम का प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल पीएमसीएच में दिया जा रहा है. सभी बीडीओ व अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि यदि अपने क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पाया गया तो उसका नाम और जो होम क्वारंटाइन में हैं, उनकी सूची प्रतिदिन क्विक रिस्पॉन्स टीम को उपलब्ध कराएं. टीम में निम्न अभियंताओं की हुई है प्रतिनियुक्तिमहेश भगत, दीपक कुमार पंडित, कार्तिक उपाध्याय, विकास कुमार सिंह, गिरधारी मंडल, आनंद कुमार, शिवशंकर कुमार राय, संजय कुमार साह, जयदेव हेंब्रम, अजीत कुमार, राम किशोर मंडल, दीपक कुमार आदि.

Next Article

Exit mobile version