अभी तक नहीं आयी 109 लोगों की सैंपल रिपोर्ट

धनबाद : कोरोना का जिले में अभी तक 261 लोगों के लिये गये सैंपल में 152 लोगों की ही रिपोर्ट आयी है. किसी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि 109 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. लंबित रिपोर्ट की सूची में लगातार वृद्धि हो रही है, यही […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:11 AM

धनबाद : कोरोना का जिले में अभी तक 261 लोगों के लिये गये सैंपल में 152 लोगों की ही रिपोर्ट आयी है. किसी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि 109 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. लंबित रिपोर्ट की सूची में लगातार वृद्धि हो रही है, यही चिंताजनक बात है. रिपोर्ट जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल व पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पीएमसीएच से आयेगी.

आठ में से चार शवों की रिपोर्ट है प्रतीक्षारतइधर, अभी तक आठ शवों का सैंपल लिया गया था. उनमें मात्र चार मृतकों की ही रिपोर्ट आयी है, जबकि चार की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. इंसानों को पीएमसीएच के मर्चरी में रखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपा जायेगा.जमात के 54 में से 15 की रिपोर्ट आनी बाकीजिले में तबलीगी जमात से जुड़े 54 लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वारंटाइन किया गया है. इन्हें संदिग्ध मान कर का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. 54 में 39 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. किसी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. 15 लोगों की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है.

Next Article

Exit mobile version