आवारा सांडों को रखने के लिए गोशाला में बनेगा अलग शेड

आवारा सांडों के आतंक से लोग पिछले पांच साल से परेशान हैं. सोमवार को तेलीपाड़ा में हुई घटना के बाद नगर निगम रेस हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:41 AM

आज से शुरू होगा आवारा सांडों को पकड़ने का अभियान

नगर आयुक्त ने एसडीओ, पशुपालन पदाधिकारी व कतरास गोशाला संचालक के साथ की बैठक

नगर आयुक्त ने अभियंताओं को प्राक्कलन तैयार कर जल्द काम शुरू करने का दिया निर्देश

मवेशियों को खुला छोड़ने पर गोपालकों से वसूला जायेगा जुर्माना

मुख्य संवाददाता, धनबाद

आवारा सांडों के आतंक से लोग पिछले पांच साल से परेशान हैं. सोमवार को तेलीपाड़ा में हुई घटना के बाद नगर निगम रेस हुआ है. बुधवार को नगर आयुक्त ने एसडीओ, पशुपालन पदाधिकारी व कतरास गोशाला संचालक के साथ बैठक की. शहर के सड़कों से आवारा पशुओं से कैसे निजात दिलाया जाय, इस पर गहन चर्चा की गयी. कतरास गोशाला संचालक की ओर से कहा गया कि आवारा सांढों को रखने के लिए गोशाला में अलग से बाड़े (शेड) बनाया जाय ताकि अन्य पशुओं को परेशानी न हो. इस पर नगर आयुक्त ने सहमति प्रदान करते हुए कि जब तक सांढों के लिए अलग-अलग बाड़े का निर्माण नहीं होता है, तब तक गोशाला में कहीं दूसरी जगह रखने की व्यवस्था की जाय. नगर आयुक्त ने अभियंताओं को बाड़े का प्राक्कलन तैयार कर जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि सड़कों पर गोवंशों को छोड़नेवाले संचालकों पर कार्रवाई होगी. गोवंशीय पशुओं को चिह्नित कर उनसे दंड शुल्क वसूला जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, एसडीओ उदय रजक, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा, मुख्य अभियंता अनूप सामंता, कार्यपालक अभियंता चमकलाल मंडल आदि थे.

आज बाहुबली सांड को पकड़ने उतरेगी निगम की टीम

बुधवार की देर रात बाहुबली सांढ को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम उतरेगी. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि फिलहाल कतरास में जो आवारा पशुओं को पकड़ रही है. उसी टीम का सहयोग लिया जा रहा है. नगर निगम भी आवारा सांढों को पकड़ने में सहयोग करेगा. बुधवार की रात से अभियान शुरू होगा. सबसे पहले बाहुबली को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है. कतरास गोशाला में आवारा सांढों को रखने के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. बाहुबली के अलावा जो आठ-दस सांढ है, उसे भी पकड़ा जायेगा. इन सांढों को रखने के लिए अलग-अलग बाड़े बनाये जायेंगे. कतरास की जो टीम सांढ पकड़ने में सहयोग कर रही है, नगर निगम उसे अलग से भुगतान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version