सिजुआ/महुदा.
एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने शनिवार की रात 12 से एक बजे के बीच साढे आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार गोरांग रवानी (27) निरसा थाना क्षेत्र के गंडुबा गांव का रहने वाला है. उसका नानी घर महुदा के देवघरा में है. पुलिस ने एक बाइक (जेएच10सीएस-6466) तथा एक मोबाइल जब्त किया है. इस संबंध में महुदा थाना में कांड संख्या 29/24 के तहत मामला दर्ज पुलिस ने गिरफ्तार गोरांग रवानी को धनबाद जेल भेज दिया.
एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई :
यह जानकारी बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में रविवार को दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को एसएसपी को एक बाइक बंगाल से गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एनएच-32 पर कपुरिया-महुदा सीमा क्षेत्र स्थित कतरी पुल पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की. इसी क्रम में कपुरिया से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उस पर सवार तीन बाइक को विपरीत दिशा में घुमाकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बाइक छोड़ तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा. उसने अपना गोरांग रवानी बताया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पकड़ाये युवक के पास बैग में चार प्लास्टिक में करीब साढ़े किलो गांजा व एक मोबाइल जब्त किया गया. गोरांग ने पूछताछ में पुलिस ने भागे युवकों का नाम पूरन रवानी व फगुआ रवानी, पता कंचनपुर बताया है. उसने पुलिस को बताया कि कतरास में ट्रेन पकड़ कर यूपी जाने वाले थे. ट्रेन छूटने पर तीन बाइक से महुदा जा रहे थे.