भेलाटांड़ में बीएड के छात्र ने घर में फांसी लगा कर दी जान
युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
सिजुआ.
जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित टाटा ऑफिसर्स काॅलोनी में बुधवार की सुबह बीएड के छात्र दीपक आर्य (27) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर जोगता पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में मृतक के भाई सुनील आर्य के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. दीपक अपने भाई जुस्को कंपनी में अधिकारी सुनील आर्य के साथ भेलाटांड़ ऑफिसर्स काॅलोनी में रहता था. सुनील ने बताया कि बुधवार की सुबह घर के सभी सदस्य घर में सोये हुए थे. दीपक ने अपने कमरे में पंखे की हुक पर चादर के सहारे फांसी लगा ली. उसका कमरा अंदर से बंद था. सुबह दरवाजा खटखटाने पर कमरे से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उसे फंदे से लटका देखा. इसके बाद परिजन तत्काल उसे फंदे से उतार कर टाटा फीडर अस्पताल भेलाटांड़ ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है