अस्पताल में घायल प्रीति कुमारी. Dhanbad News:झरिया के राजापुर स्थित अग्निप्रभावित बोका पहाड़ी की घटना, पानी लाने गये थी किशोरी Dhanbad News: झरिया के राजापुर नयी आउटसोर्सिंग पैच से सटे अग्निप्रभावित बोका पहाड़ी में बुधवार की शाम पानी लेकर घर आ रही 13 वर्षीया प्रीति कुमारी घर के पीछे दरार में पैर धंसने से वह बुरी तरह झुलस गयी. दरार के नीचे आग लगी हुई है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. घटनास्थल राजापुर परियोजना है, जहां एक निजी कंपनी द्वारा कोयला खनन किया जा रहा है. प्रीति के चिल्लाने पर उसकी मां ममता देवी ने दौड़ कर वहां पहुंची और बच्ची की जान बचायी. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. प्रीति के पिता राजू भुइयां का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था. इधर, सूचना मिलने पर गणतंत्र समूह के संस्थापक प्रेम बच्चन दास ने बच्ची की घर पहुंची और घटना की जानकारी ली. श्री दास ने पत्र के माध्यम से बीसीसीएल प्रबंधन सहित राज्य सरकार को घटना की जानकारी दी. उन्होंने प्रबंधन से घायल बच्ची का समुचित इलाज कराने तथा आठ लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है. इधर, राजपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके सिंह का कहना है कि उक्त क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. घटना की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है