धनबाद : ब्रीजा,स्कॉर्पियो जैसे लग्जरी वाहन के मालिक हैं पीला कार्डधारी. इन लोगों ने सस्ते राशन का उठाव भी किया. जांच में खुलासे के बाद संबंधित पीडीएस डीलर की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. साथ ही संपन्न कार्डधारियों से ब्याज सहित राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
क्या है मामला : उपायुक्त, एडीएम (आपूर्ति) तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) को शिकायत मिली थी कि बलियापुर में संपन्न लोगों ने गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीला कार्ड बनवा लिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने बलियापुर प्रखंड की वीरसिंहपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार गणेश चंद्र महतो पर लगे आरोपों की जांच करवायी. जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया. दुकानदार पर सरकारी खाद्यान्न के गबन का आरोप है. पत्नी, पुत्र, भगीना के नाम अंत्योदय कार्ड बनाने का भी आरोप है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने पीडीएस संचालक से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध खाद्यान्न गबन करने के मामले में धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाए तथा दुकान का लाइसेंस रद्द दिया जाये.