15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के बाद युवती ने टोटो चालक की धुनाई की

एक युवती ने बदमाश टोटो चालक की धुनाई की

टोटो चालकों की मनमानी से आम लोग परेशान नाश्ता बेचने वाले के ठेले को तोड़ दिया

कतरास.

कतरास कोयलांचल में टोटो वालों की मनमानी से आम ओ खास परेशान है. टोटो वालों की कारस्तानी के कारण पुलिस वाले भी ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. जांच हो तो कई नाबालिग चालक मिल जायेंगे. सोमवार की रात मटकुरिया की रहने वाली एक लड़की ने एक टोटो चालक की जबरदस्त धुनाई कर दी. बताया जाता है कि लड़की धनबाद से केशलपुर जाने वाली थी. वह चौक में उतरी. तभी एक टोटो चालक ने छेड़खानी शुरू कर दी. फिर क्या था लड़की ने उक्त चालक की जमकर धुनाई कर दी. भीड़ देख चालक टोटो लेकर फरार हो गया. मंगलवार की अलसुबह खेमका पेट्रोल पंप के समीप लगे एक ठेले को तेज रफ्तार टोटो ने तोड़ दिया. उससे पूरा सामान जमीन में बिखर गया. लोगों ने बताया कि टोटो की रफ्तार इतनी थी कि जब ठेले में टक्कर लगी तो ठेला बहुत दूर जा गिरा. टोटो चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है

.

कार व पिकअप वैन में टक्कर, चालक जख्मी

कतरास. राजगंज-कतरास फोरलेन राहुल चौक पर सोमवार की देर रात एक कार व एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गये. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार से बोकारो की और से आ रही थी, जबकि पिकअप वैन राजगंज की ओर से तेज रफ्तार में आकर बाघमारा की और मुड़ने ही वाली थी कि दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. उसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गयी. कार का टायर ब्लास्ट होकर बैलून फट गया. इस कारण चालक घायल हो गया.

जामाडोबा से चुरायी गयी बाइक मैथन से बरामद

मैथन

. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा से कुछ दिन पूर्व चुरायी गयी चंदन कुमार की बाइक (जेएच 03 सीइ 0301) को पुलिस ने मंगलवार को मैथन से बरामद की है. चोर मैथन में बाइक को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर मैथन पुलिस बाइक को जब्त कर ओपी ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें