Dhanbad News : मस्जिद के इमाम पर युवक ने किया चाकू से हमला
भूली बाइपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद की घटना, लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
भूली बाइपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद में रविवार की शाम की नमाज के समय एक युवक ने मस्जिद के इमाम जहांगीर अंसारी पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना में जहांगीर के एक हाथ की अंगुली जख्मी हो गयी. नमाज पढ़ने आये लोगों ने युवक को पकड़कर भूली पुलिस को सूचना दी. भूली पुलिस युवक को ओपी ले आयी. इस दौरान पुलिस को युवक को लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आक्रोशितों ने पुलिस का वाहन घेरा :
आक्रोशित लोगों ने युवक से वहीं पूछताछ करने की मांग को लेकर पुलिस की गाड़ी को भी घेर लिया तथा हो-हंगामा करने लगे. बाद में कुछ स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस युवक को लेकर भूली ओपी पहुंची. सूचना पाकर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), बैंकमोड़ थाना प्रभारी व भूली ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. वहीं हमलावर युवक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. उसका इलाज चल रहा है. इधर भूली पुलिस ने इमाम जहांगीर अंसारी के आवेदन पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि सोमवार को युवक को जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है