Dhanbad News:अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
Dhanbad News: मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा पहाड़ी के पास हुई घटना. घर में पसरा है मातम.
मृतक शैलेन सोरेन का फाइल फोटो.
Dhanbad News: मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा पहाड़ी के पास हुई घटना. घर में पसरा है मातम.Dhanbad News: पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा पहाड़ी के पास रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शैलेन सोरेन (25), पिता रामू सोरेन की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा एतवारी मरांडी, पिता सुनील मरांडी, निवासी नवाटांड़ जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण छुटू अंसारी व गोविंद टुडू ने मनियाडीह पुलिस व 108 एंबुलेंस को फोन कर दी. घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया. वहां से उसे रिम्स रेफर किया गया है. मृतक शैलेन सोरेन डंडाटांड़ का रहने वाला था. दोनों बाइक (जेएच10सीक्यू2950) पर सवार थे. हेलमेट नहीं पहनने से सिर में चोट लगने से शैलेन की मौके पर मौत हो गयी.
घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था शैलेन
मृतक शैलेन सोरेन अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. बचपन में उसके पिता घर छोड़कर चले गये हैं. घटना के बाद शैलेन की पत्नी रानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसे एक साल की एक बेटी है, जिसका नाम शबनम है. रानी देवी के आधार में त्रुटि के कारण मंईयां योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. मृतक की मां बड़की देवी को मंईयां योजना का लाभ मिल रहा है. मुखिया प्रतिनिधि दिनेश ने प्रशासन से हिट एंड रन का केस दर्ज कर मृतक के परिवार को लाभ देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है