स्कूली बच्चों के बीच मारपीट में बीच बचाव करने आये युवक की पिटाई
स्कूली बच्चों के बीच हो रहे विवाद में बचाने आये की पिटाई
फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ के समीप गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान बीच-बचाव करने गये युवक के साथ भी मारपीट की गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. मामला स्कूली बच्चों का आपसी विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है कि फुलारीटांड़ के स्कूली बच्चों ने फुलारीटांड़ खटाल के अन्य दो दोस्तों के साथ नावागढ़ पहुंच कर माथाटांड बस्ती के स्कूली बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच माथाटांड बस्ती के युवक ने अपने रिश्तेदार के बच्चे को बीच-बचाव करने की कोशिश की तो फुलारीटांड़ के युवकों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. मोटरसाइकिल भी साथ ले गये. जानकारी मिलने पर माथाटांड़ बस्ती के दर्जनों युवक नावागढ़ मोड़ पहुंचे और मारपीट करने वाले स्कूली बच्चे तथा अन्य दो युवकों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस भी पहुंची. दोनों पक्ष बैठक कर मामले को सुलहनामा करने में लगे हैं. मधुबन पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. फुलारीटांड व मधुबन के युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है. किसी पक्ष ने कोई शिकायत अभी तक नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है