Dhanbad news: सियार के काटने से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी मिट्ठू रवानी (46 वर्ष) की मौत सियार के काटने से मंगलवार को हो गयी. दो सप्ताह पूर्व मिट्ठू पर सियार ने पीछे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:12 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी मिट्ठू रवानी (46 वर्ष) की मौत सियार के काटने से मंगलवार को हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, दो सप्ताह पूर्व मिट्ठू घास काटने खेत की ओर गया था. घर लौटने के दौरान सियार ने पीछे से हमला कर दिया. सियार ने छाती व मुंह नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. शोर सुन ग्रामीण पहुंचे और मिट्ठू को बचाया. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया था.

पूरे शरीर में फैल गया था

जहर :

परिजनों ने बताया कि रिम्स के डाॅक्टरों ने बताया कि सियार के काटने से मिट्ठू के पूरे शरीर में जहर फैल गया है. उसकी स्थिति बेहद गंभीर है, घर ले जाइए. परिजन उसे घर ले आये. बाद में तबीयत बिगड़ने पर परिजन मिट्ठू को धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिवार में मिट्ठू की पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. बेटे के बेंगलुरु में रहने के कारण मंगलवार को अंतिम संस्कार नहीं हो सका. परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने अब तक कोई मदद नहीं की. इधर, यादवपुर गांव में बीती रात लोगों ने सियार के झुंड को घूमते देखा. इससे ग्रामीण डरे-सहमे हैं.

बैंकमोड़ में वन विभाग का जाल काटकर सियार भागा

धनबाद.

बैंकमोड़ के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार की सुबह लगभग 10.30 बजे एक सियार घूमते हुए पाया गया. बैंकमोड़ चेंबर के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने अपराह्न तीन बजे से सियार को पकड़ने का अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद उसे जाल में फंसाया गया, लेकिन तार को दांतों से काटकर सियार फरार हो गया. वन विभाग की टीम सियार को ढूंढ़ने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version