Dhanbad news : जंगल में आपत्तिजनक स्थिति में देखने वाले युवक को नाबालिग प्रेमी युगल ने पत्थर से कूच कर मार डाला
Dhanbad news : जंगल में आपत्तिजनक स्थिति में देखने वाले युवक को नाबालिग प्रेमी युगल ने पत्थर से कूच कर मार डाला
Dhanbad news : पूर्वी टुंडी के नया विश्वाडीह जंगल में मंगलवार की दोपहर एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने आपत्तिजनक स्थिति में देखने वाले युवक संतोष महतो उर्फ मजनूं (30) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी जोड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. प्रेमी युगल उच्च विद्यालय मैरा नवाटांड़ में 10वीं के विद्यार्थी हैं. दोनों के बीच पिछले दिनों से प्रेम संबंध था. अभिभावकों ने भी दोनों बच्चों को इससे पहले डांट-फटकार की थी. किशोरी के पिता ने किशोर के परिजनों को इस संबंध में पहले भी आगाह किया था कि आपके बेटे को संभाल कर रखें. इस संबंध में थानेदार तारीक वसीम ने कहा कि पुलिस ने हत्या में शामिल पत्थर व कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. आरोपित किशोर व किशोरी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. अवैध संबंध की जानकारी लोगों को न हो, इसलिए दोनों ने इतना बड़ा अपराध किया है.
जंगल में मवेशी चरा रहा था संतोष महतो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोषालडीह निवासी जगदीश महतो के छोटे पुत्र संतोष महतो उर्फ मजनूं रोज की तरह अपने घर के लगभग 500 मीटर की दूर स्थित पीछे जंगल में मवेशी चरा रहा था. वह बेहद सरल स्वभाव का युवक था. इसी क्रम में जंगल में नाबालिग लड़की एवं नया विश्वाडीह गांव का नाबालिग लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में उसने देख लिया. उसके बाद प्रेमी जोड़े ने अपने कुकर्मों का पर्दाफाश होने के डर से संतोष को दबोच कर जमीन पर पटक दिया. फिर उसके सिर को पास में ही पड़े एक बड़े से प्रहार कर बुरी तरह कुचल दिया. उसकी आंखें तक बाहर आ गयी थी. घटना के दौरान युवक की चीख सुनकर गांव के ही दो छोटे-बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने घटनास्थल से प्रेमी जोड़े को भागते हुए देखा और पहचान भी लिया. पहले से ही चर्चित होने के कारण बच्चों की बात को लोगों ने विश्वास कर लिया. फिर लोग जंगल की ओर दौड़े, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. रोते बिलखते परिजनों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी, जिसके बाद थानेदार तारीक वसीम दल-बल के साथ पहुंचे. देखने वाले दोनों बच्चों से पुलिस ने पूछताछ की, फिर दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है. इधर, घटनास्थल से पुलिस ने एक चांदी की चेन और उपयोग किया हुआ कंडोम बरामद किया है. जिस पत्थर से सिर को कुचला गया था, खून लगा उक्त पत्थर को भी बरामद किया गया. आरोपित दोनों बच्चों की उम्र लगभग 15-15 वर्ष है.चार भाइयों में छोटा था मृतक, तीन साल पहले हुई थी शादी
मृत युवक चार भाइयों में सबसे छोटा था. घर का काम-काज सबसे अधिक वही करता था. सरल स्वभाव का था. वह रोज मवेशी चराता था. लगभग तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है