Dhanbad News:धनबाद एसएसपी के निर्देश पर सिंदरी में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सिंदरी पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ विकास राम उर्फ विवेक (27) को गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया. यह जानकारी सिंदरी थाना में प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी संजय कुमार ने दी. थाना प्रभारी ने पुलिस ने विकास अपने दो साथियों के साथ एक बिना नंबर की बाइक से आ रहा था. पुलिस की चेकिंग देख वह सिंदरी थाना से कुछ दूर पहले बाइक से उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ किया.
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने किया खुलासा
पूछताछ में उसने बाइक का कागजात नहीं प्रस्तुत किया. उसने पुलिस को बताया कि बाइक चोरी की है. आरोपी विकास राम बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में आवास (आरएम फोर 643-644 ) में रहता है. वह स्व. विश्वनाथ राम का पुत्र है. सिंदरी थाना प्रभारी ने बताया कि विकास राम ने सिंदरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 25 अगस्त 2022 को शहरपुरा स्थित भाजपा नेता लक्की सिंह के कार्यालय पर फायरिंग और हर्ल विद्युत सब स्टेशन में केबल चोरी के अलावा दो बाइक चोरी में शामिल था. वाहन जांच अभियान में थाना प्रभारी संजय कुमार, पुअनि सतीश कुमार महतो, देवचंद्र हांसदा, गौतम कुमार राय आदि थे.
मारपीट मामले में डेढ़ साल से फरार आरोपी को भेजा गया जेल
बलियापुर पुलिस ने मंगलवार को मारपीट मामले में डेढ़ साल से फरार बेलगड़िया टाउनशिप निवासी 22 वर्षीय रामजी मंडल को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. वह काफी दिनों से फरार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है