जोड़ापोखर
. जोड़ापोखर पुलिस ने सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान डिगवाडीह 12 नंबर से स्थानीय एक शराबी युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल जब्त की. मंगलवार को पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि युवक देर रात को डिगवाडीह 12 नंबर में घूम रहा था. जब पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने के बाद उसकी कमर से दो पिस्टल बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि युवक नशे में था. नकली पिस्टल लेकर घूम रहा था. युवक की किसी अन्य घटना में संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.