– गजुआटांड़ निवासी सुरक्षा गार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गजुआटांड़ में फांसी लगा कर की आत्महत्या.
पुत्र ने सरायढेला थाना को दर्ज करवाया फर्द बयान
:
धनसार
. धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड़ निवासी मकेश्वर यादव (लगभग 60 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र रोहित यादव ने सरायढेला थाना की पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. इसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. मकेश्वर यादव सुरक्षा गार्ड का काम करता था.गमछा से लगायी फांसी :
मृतक के पुत्र रोहित कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन प्रिया कुमार ने फोन कर बताया कि पिता जी ने फांसी लगा ली है. इसपर जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा उसके पिता ने गमछा के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं. तुरंत उन्हें उतार कर जोड़ाफाटक स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है. इसमें किसी का दोष नहीं है.पहले हो चुकी है मारपीट की घटना :
गत 17 अप्रैल की देर रात मकेश्वर यादव और दूसरे परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष के मकेश्वर यादव, उमेश यादव, छोटू यादव, सुमित यादव का सिर फुट गया था. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में मकेश्वर यादव के पुत्र रोहित यादव ने धनसार थाना में आरोपी संजय यादव, विजय यादव, राहुल यादव, राजीव यादव और लंबू यादव के खिलाफ धनसार थाना में मारपीट कर सिर फोड़ने की शिकायत की थी. धनसार पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस आरोपी पिता-पुत्र विजय यादव व राहुल यादव को पूर्व में जेल भेज चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है