गोविंदपुर मस्जिद में काम करने वाले युवक की तबीयत बिगड़ी, सदर में क्वारंटाइन
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह में एक युवक के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर युवक को 14 दिनों के लिए सदर अस्पताल में क्वारंटाइन करवाया गया. सोमवार की रात पुलिस उसे जांच के लिए ले गयी थी. पुलिस ने बताया कि गोविंदुपर की एक मस्जिद में रह कर वह काम कर रहा […]
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह में एक युवक के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर युवक को 14 दिनों के लिए सदर अस्पताल में क्वारंटाइन करवाया गया. सोमवार की रात पुलिस उसे जांच के लिए ले गयी थी. पुलिस ने बताया कि गोविंदुपर की एक मस्जिद में रह कर वह काम कर रहा था. दो-तीन दिन पूर्व वह घर आया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसकी तबीयत खराब है जिसके बाद उसे जांच के लिए ले जाया गया. जमात के सदस्य होने की उड़ी अफवाह युवक के पकड़े जाने पर क्षेत्र में अफवाह उड़ी कि पकड़ा गया युवक तब्लीगी जमात का सदस्य है. हालांकि एसएसपी किशोर कौशल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. अफवाह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने बताया कि गोविंदपुर की मस्जिद में कुछ दिन पहले पुरुलिया के जमात से जुड़े कुछ लोग पकड़ाये थे. उस दौरान यह युवक वहीं रह कर काम कर रहा था. विधायक ने मुहल्ले को कराया सेनेटाइज सोमवार को युवक के क्वारंटाइन होने के बाद मंगलवार को विधायक राज सिन्हा ने निगम की गाड़ी मंगवा कर पूरे नूतनडीह मुहल्ले को सेनेटाइज करवाया.